Home उत्तराखंड कलियर से चौरी डेढ़ वर्षीय बच्चा, पुलिस ने दबोचा बच्चा चोर ने...

कलियर से चौरी डेढ़ वर्षीय बच्चा, पुलिस ने दबोचा बच्चा चोर ने क्या कहा

91
0

अलीमुद्दीन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी अतराडा थाना खरखौदा जिला मेरठ (उप्र) ने थाने पर आकर बताया

10 मार्च को उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र अरहान रुड़की रोड स्थित कलियर पार्किंग से गुम हो गया है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत गुमशुदाअपरहत अरहान की शीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपराध बच्चे की बरामदगी हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई। तभी अभियुक्त सलीम द्वारा पकड़े जाने के डर से बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द उनके घर जाकर किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त सलीम द्वारा बताया गया

उसकी शादी को 11 वर्ष हो चुके हैं तथा उसको केवल एक बेटी है। कोई बेटा नहीं है। अभियुक्त सलीम और उसकी पत्नी लालच वश अरहान को अपने घर लेकर गये तथा गांव में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने इस बच्चे को गोद लिया है, जबकि अभियुक्त और उसकी पत्नी उक्त बच्चे को कलियर अपहरण करके लेकर गए थे, अभियुक्त को पुलिस ने एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जबकि अभियुक्त की पत्नी रेशमा उर्फ शबाना की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सलीम पुत्र सुकखे खान (30) निवासी ग्राम खाईखेडा थाना मवाना मेरठ उप्र बताया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी मिलि जनकारी के अनुसार

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here