Home उत्तराखंड खानपुर से मुस्लिम समाज के लोगों ने बसपा प्रत्याशी प्रत्याशी रविन्द्र पनियाला...

खानपुर से मुस्लिम समाज के लोगों ने बसपा प्रत्याशी प्रत्याशी रविन्द्र पनियाला को दीया समर्थन लंढौरा में

67
0

Share

रुड़की,खानपुर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रविन्द्र पनियाला का चुनावी अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में घरघर जाकर जनसंपर्क किया और बसपा पार्टी की कथनी और करनी से अवगत कराते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान विगत रात्रि लण्ढौरा के मैन बाजार में आयोजित हुये कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बसपाप्रत्याशी रविन्द्र पनियाला ने कहा कि कुछ लोग आपको बहकाने का काम करेंगे, उनसे सावधान रहना हैं और बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला सीधा भाजपा से हैं। उन्होंने बिना नाम लिये हैलीकाॅप्टर चुनाव चिन्ह वाले निर्दलीय उम्मीदवार पर कटाक्ष करते हुए उसे भाजपा का बी-पार्टी बताया। साथ ही कहा कि बसपा ही सर्व समाज का भला कर सकती हैं। जबकि ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार जनता को बेवकूफ बनाने आते हैं और हैलीकाॅप्टर से फूलों की वर्षा कर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जितने पैसों की उन्होंने फूलो की वर्षा की, उतने यदि किसी गरीब बेटी की शादी में दिये होते, तो आज जनता भी उन्हें याद करती। लेकिन उन्होंने अपना प्रचार करने के लिए फूलों की वर्षा की। उन्हें जनता से कोई वास्ता नहीं हैं। साथ ही उन्होंने जनता से वायदा कि यदि वह जीतकर विधानसभा में जाते हैं, तो वह अपनी निधि क्षेत्र की जनता को समर्पित करेंगे। उन्हें विधायक निधि के कमीशन से कोई वास्ता नहीं हैं, वह चाहते हैं कि उनकी निधि और कमीशन भी जनता के विकास में खर्च हो। वहीं जनसभा को सम्बोधित करते हुए सुरेन्द्र पनियाला ने कहा कि भाजपा पार्टी ने ही निर्दलीय उम्मीदवार को यहां चुनाव मैदान में उतारा हैं, ताकि रविन्द्र पनियाला को कमजोर किया जा सके। लेकिन क्षेत्र की जनता ने अब मन बना लिया है कि वह रविन्द्र पनियाला को इस बार विधायक बनायेगी। उन्होंने कहा कि रविन्द्र पनियाला विधायक रहे या न रहे, लेकिन वह उनके काम करते रहेंगे। इसके बाद सभी ने बसपा पार्टी जिंदाबाद, रविन्द्र पनियाला जिंदाबाद, सुरेन्द्र चेयरमैन जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण की भीड़ मोजूद रही

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here