Home उत्तराखंड भाजपा सरकार में ही बह सकती है विकास की गंगा: प्रदीप बत्रा

भाजपा सरकार में ही बह सकती है विकास की गंगा: प्रदीप बत्रा

31
0

Share

रुड़की।

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा कि केवल भाजपा ही विकास की गंगा बहाने में सक्षम है। सत्ती मोहल्ला स्थित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जितने विकास कार्य उनके कार्यकाल में रुड़की विधानसभा में संपन्न कराए गए हैं, वह ऐतिहासिक हैं। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वर्ग एवं क्षेत्र में विकास के कार्य संपन्न करवाऐ हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का यदि इस बार भी आशीर्वाद मिला, तो वह नगर की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता से कराएंगे। मेयर गोयल ने कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों की वही है उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को नगर की जनता एक मौका और दे ताकि रुके पड़े विकास कार्यों को तेजी से पूरे किया जा सके।भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवम अग्रवाल के संचालन में हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा तथा मेयर गौरव गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व पार्षद हाजी फजलुर्रहमान उर्फ छोटे भाई ने भी भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की है। इस अवसर पर पार्षद संजीव राय टोनी, शालू बत्रा, विपिन कनौजिया, अक्षय कनौजिया, रिंकू बत्रा, दिनेश कनौजिया, सन्नी कनौजिया, विनोद कनौजिया, मोहम्मद दानिश, रामलाल कनौजिया, वरुण गिरी, शुभम रोहिल्ला, अक्षय रोहिल्ला, विनीत पूरी, हिमांशु गुप्ता, आशीष धीमान, अमित धीमान, मुकेश धीमान, निखिल गुप्ता, अभिषेक शर्मा, पूर्व सभासद अनिल शर्मा व दिनेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share

The post भाजपा सरकार में ही बह सकती है विकास की गंगा: प्रदीप बत्रा appeared first on uttarakhandupdate.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here