हरिद्वार बीएचएल सेक्टर एक में सीपी सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत की शिष्टाचार मुलाकात आपको बता दें सीपी सिंह कांग्रेस पार्टी में पूर्व एससी विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में भी कांग्रेश पार्टी के जानें माने कार्यकर्ताओ मै से एक है जो अपनी बात हमेशा परमुखता से रखते आय है चाहें एस सी समुदाय की हो या भेल वर्करों की हो। राहुल गांधी के नाम लिखा एक पत्र भी पूर्व सीएम हरीश रावत को दिया जिसमें लिखा था राहुल गांधी के लिए सुझाव छोटे-छोटे नेताओं से आपको मीटिंग करनी चाहिए और प्रियंका गांधी के लिए भी कि वह भी पार्टी की मजबूती के लिए डोर टू डोर अभियान चलाएं मीटिंग मैं पहुंचे सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं अपनी बातें और सुझाव पूर्व सीएम हरीश रावत के सामने रखें फरवरी में हुए विधानसभा चुनााव पर भी चर्चा की ग और आने वाले सांसद लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेश के अंदर चल रही आपसे क्ले उसके बारे में पूर्व सीएम से शिकायत भी की और उसमें सुधार लाने पर जोर देने को कहा पूर्व सीएम ने कहा छोटी छोटी बाते हर संगठन में होती हैं उन बातों को लेकर मनमुटाव नहीं रखना चाहिए और आने वाले टाइम में कांग्रेस पाार्टी को सत्ता में लाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करनी चाहिए सभी कांग्रेसी सिपाहियों को अपनी मेहनत दमखम के साथ काम करना चाहिए कांग्रेस पार्टी फिर सत्ता में लौटेगी आप सब लोगों के सहयोग से और आपकी मेहनत से अगर आपको लगता है और इस पार्टी ने कुछ अच्छे कार्य किए हैं तो अपनी सरकार जरूर बनाए मीटिंग में पहुंचे लोग पहल सिंह रजनीश कुमार रणवीर सिंह एनआरसी अरवाल गुलाब राय के वी सिंह जगपाल सिंह गजेंद्र सिंह सैनी बृजमोहन अशोक कटारिया तीर्थ पाल रवि सुशील आदि मौजूद रहे ब्यूरो रिपोर्ट