Home उत्तराखंड उत्तराखंड:झील में मिला महीला का शव PM मोदी के साथ योग करने...

उत्तराखंड:झील में मिला महीला का शव PM मोदी के साथ योग करने वाली दीपा की मां का शव

29
0

नैनीताल: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करने वाली मासूम दीपा और उसके परिवार पर दूखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपा की मां का शव झील के किनारे पड़ा मिला। कमला की तीन बेटियों में सबसे छोटी दीपा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ नेशनल ओलंपियाड में दिल्ली में हिस्सा लिया था।

मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने मल्लीताल नयना देवी मंदिर के पास महिला का शव देखा, जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने झील से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान कमला पत्नी किशन गिरी के रूप में हुई है।

किशन महाधिवक्ता कार्यालय में माली के पद पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार कमला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बताया जा रहा है कि कल वह बेटियों के साथ बाजार दवा लेने गई थी। बेटियों को तल्लीताल छोड़ने के बाद मल्लीताल गई और लौटी नहीं

रातभर कमला के पति किशन उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।उन्हें जब एक शव मिलने की जानकारी मिली तो मोर्चरी पहुंचे।मां की मौत से दीपा और उसकी दोनों बहिनों का रो-रो कर बुरा हाल है

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here