Home Uncategorized भीम आर्मी चीफ पर राष्ट्रपति महोदया के नाम सिटी मजिस्ट्रेट सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी चीफ पर राष्ट्रपति महोदया के नाम सिटी मजिस्ट्रेट सौंपा ज्ञापन

13
0

सुनील कुमार प्रधान संपादक

बामसेफ के आफसूट संगठनों बहुजन क्रांति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा,राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा, भारतीय युवा एवं बेरोजगार मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, चमार वाल्मीकि महासंघ आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर जानलेवा हमला कर देश का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि भारत में हजारों साल से मनुवादी व्यवस्था के कारण भारत के मूल निवासियों को मनुवादी मानवीय अधिकारों से वंचित करते चले आ रहे हैं जब मूलनिवासी बहुजन समाज के लोग मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर हमले कराने जाते हैं।
चमार वाल्मीकि महासंघ के जिलाध्यक्ष भानपाल सिंह रवि एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र चौटाला ने कहा कि जब वें हमारी विचारधारा से डरते हैं वें जब हमारे तर्कों से डरते हैं वे जब हमारे सवालों से डरते हैं वे जब हमारी एकता से डरते हैं ओर जब वे हारते हैं तब वे गाली,गोली और हिंसा पर उतर जाते है यही कारण है कि मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला कराकर देश का माहौल खराब करके मनुवादी सोच रखने वाले लोग भारतीय संविधान के खिलाफ गैर बराबरी, भेदभाव,ऊंच-नीच,छुआछूत परआधारित अपनी मनुवादी व्यवस्था को जबरन कायम रखना चाहते है।
बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय मूलनिवासी एवं जिला संयोजक सरोजपाल सिंह ने कहा कि गुंडों के बल पर देश का माहौल खराब कराकर देश की जनता को मूलभूत मुद्दों से भटका कर भाजपा सत्ता में बने रहना चाहती है। ऐसे जन विरोधी कृत्यों की हम घोर निंदा करते हैं।
हम सभी संगठनों के कार्यकर्ता देश की अमन शांति को बरकरार रखने के लिए आतंकीं संगठन आर एस एस एवं उससे संबंधित संगठनों को अविलंब बैन करने और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा प्रदान कराने की महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं।
ज्ञापन देने वालों में भंवर सिंह,संजय मूलनिवासी,चौधरी रूपचंद,भानपाल सिंह रवि,सरोज पाल सिंह,राजेश छाछर, त्र,अंकित ,एंड रूपचंद आजाद,प्रधान नरेश, मोहम्मद रागीव ,वीरपाल सिंह ,राजेंद्र चुटेला,जुगनू कांगड़ा,डॉक्टर कैलाश ,राजेश कुमार,एडवोकेट जॉनी कुमार,अर्जुन सिंह,राजेश चोपड़ा,नरेशों गौतम हबीबपुर निवादा आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here