Home उत्तराखंड उत्तर k,कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों को...

उत्तर k,कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों को दी अलविदा जुमे की दिली मुबारक

5
0

उतरनकांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मुबशशीर ने समस्त देश ओर प्रदेशवासियों को अलविदा जुमे की मुबारकबाद दी। साथ ही अपील की कि सभी मुस्लिम भाईआपसी भाईचारा बनाए रखें, चैन सुकून और शांति के साथ आने वाले ईद के त्यौहार को मनाए। उन्होंने कहा कि किसी भी ऐसी परिस्थितियों में ना उपस्थिति दें, जिससे जान का माल का नुकसान ना हो और सामाजिक वातावरण खराब हो। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई। आपस में हम भाई-भाई, के इस नारे को बरकरार रखते हुए ईद का त्योहार मनाए। सभी लोग रोज़े रखें और माहे रमजान मुबारक महीने में अपने गुनाहों की तौबा करने के लिए सबसे अफजल दिन अलविदा जुम्मा का ही होता है। आप सभी अपने गुनाहों की तौबा खुदा से करें और सभी मिलकर यह दुआ करें कि हमारे शहर, प्रदेश और देश में अमन-शांति कायम रहे और आपसी भाईचारा बना रहे। साथ ही कहा कि ईद के त्योहार के मौके पर सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें।
ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here