आपको बता दें करीब अब से 4 महीने पहले सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था जिसमें पहले पुरानी सड़क आरसीसी तोड़कर तारकोल की सड़क बनाना प्रस्तावित था लेकिन 4 महीने धीरे-धीरे बीत जाने पर सड़क का काम अब आकर शुरू हुआ जो कि पूरा भी हो गया इन 4 महीना के बीच मोहल्ले वासी से सड़क पर पत्थरों पर चलने को मजबूर रहे और परेशानियों का सामना करने के बाद आज सड़क पर कार्य पूरा होने से शहर के मोहल्ला कड़क वासियों को शास्त्रीनगर एहवाब नगर धीरवाली तक ये रास्ता जाता है राहत मिली कीचड़ में फंसे लोगों को बहुत छोटे मि चोट भी लगी पत्थर पर गाड़ी चलाते समय लोग चोटिल हुए दुकानदारों को भी अपनी दुकानदारी में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था
ब्यूरो रिर्पोट
































