हरिद्वार के बीएचएल सेक्टर वन में गुरु रविदासमन्दिर में गुरू रविदास प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
मुख्य अतिथि के रूप में DR शारदा स्वरूप पहुंची वहीं विसिस्ट अतिथि के रूप में के स्वरूप भी पहुंचे कार्य कर्म की अध्यक्षता इंजीनियर शीशराम जी पूर्व महाप्रबंधक भेल द्वारा की गई
सुबह 10:00 पूजा अर्चना के बाद गुरु रविदास मन्दिर में भजनों की को गाने वाली एक मंडली जो ज्वालापुर के मोहल्ला कड़क रविदास मंदिर की मंडली है वह भी अपने सुर में सुर मिलाकर रविदास भजनों का संचालन करने के लिए पहुंची और बखूबी आने वाले अतिथियों का सम्मान और एक से बढ़कर एक भजन का संचालन कर पंडाल में बैठे सभी लोगों को आस्था के प्रति गुरु रविदास की आस्था के प्रति मंत्रमुग्ध कर दिया लोगों को रविदास के प्रवचन से अवगत कराते हुए बहुत अच्छे सुरताल के साथ अपने भजन मंडली सुनाते रहे इसी बीच समिति के द्वारा बुलाए गए जनप्रतिनिधि भी वहां पर पहुंचे
जिनमें से आदेश चौहान विधायक रानीपुर भी पहुंचे समिती द्वारा विधायक आदेश चौहान का फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए जोरदार स्वागत किया
भंडारा बहुत बड़े फील्ड में भंडारा चलता है लोग दूर-दूर से आते हैं और अपना भंडारा जीम कर जाते हैं बहुत विशाल भंडारा और कार्यक्रम देखने को भेल के सेक्टर-1 में हीं मिलता है क्योंकि आसपास की आबादी में सबसे बड़ा आयोजन समिति द्वारा किया जाता है मौके पर उपस्थित लोग
शुखपाल सिंह अध्यक्ष धीर सिंह उपाध्यक्स दीपक रावत सचिव धर्मवीर सह सचिव परमोद अदालती कोसध्यक्स उदयराम उपकोषाधक्स
शीशराम जी पूर्व महाप्रबंधक भेल रानीपुर हरिद्वार मदन पाल जी प्रबंधक पीएनबी बैंक राम कुमार राणा राजवीर सिंह भेजो कल्याण परिषद अध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा पंकज शर्मा जी विकास कुमार अभी मजदूर ट्रेड यूनियन डॉक्टर एसपी सिंह अपर महाप्रबंधक ऐस एन राम जी नित्यानंद रमन जी अपर महाप्रबंधक मुकुल राज अध्यक्ष बीएम केपी राजवीर सिंह महामंत्री बीएम केपी जयपाल सिंह जयपाल सिंह अरविंद कुमार जगपाल सिंह । सीपी सिंह मनजीत सिंह सोमपाल नितेश दावरे चीफ साहब ब्रह्मपाल जी आदि लोग समिति के भी और समाजसेवी भी मौजूद रहे
रिपोर्टर तरुण अरोड़ा
































