Home Uncategorized उत्तराखण्ड हरिद्वार भेल संविदा कर्मीयों ने किया कार्य बहिस्कार अस्पताल कर्मियों के...

उत्तराखण्ड हरिद्वार भेल संविदा कर्मीयों ने किया कार्य बहिस्कार अस्पताल कर्मियों के ना आने से मरीज हुए परेशान

208
0


हरिद्वार भेल संविदा कर्मचारी पहुंचे हड़ताल पर कार्य किया बहिष्कार बीएचएल कार्य हो या अस्पताल सभी कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कार्य बहिष्कार के कारणों का पता चला नवनियुक्त ठेकेदार जो कोर सिक्योरिटी कंपनी के नाम से जिस को टैंडर अलआउट किया गया है ठेकेदार के द्वारा संविदा कर्मियों से आवश्यक कागजात दस्तावेजो पर सिग्नेचर रवाना और शिक्षा के कागज मांगना दस्तावेजों पर वह सारी नियम शर्ते लिखवाना जो कहीं भी माने नहीं है जैसे मेरे को पूरा वेतन मिल चुका है मैं कोर्ट में केस नहीं करूंगा मैं किसी यूनियन के साथ खड़ा नहीं होगा मैं कोई धरना प्रदर्शन में किसी का सहयोग नहीं करूंगा मैंराकेश अदालत में विचाराधीन है इस तरह से लिखवाया जा रहा है और सैलरी का भी मामला सामना आया है सैलरी है अनपढ़ और पढ़े-लिखे का मामला भी सामने आया है जो आदमी 20 वर्षों से बीच से काम कर रहा है जिससे कभी बीएचएल कंपनी या अस्पताल में कोई कर्मचारी काम कर रहा हो जिसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं हुई उनको भी कहा गया है जो लोग पहले से लगे हुए हैं उनको भी कहा गया है कि आप भी पढ़े लिखे हो तो कागज लाओ अन्यथा आपको कामपर नही रखा जाएगा पूरा मामला सामने आया है ठेकेदार अपने हिसाब से लोगों रखना चाहता है जिसमें वह लोगों को लगाने के लिए उन से अवैध वसूली कर सके लिहाजालोगो को अपनी रोजी रोटी का संकट पैदा होते देख संविदा कर्मियों ने हड़ताल कर दी टोटल कार्य बहिष्कार किया कार्य बहिष्कार करने से कुछ अस्पताल में मरीज भी परेशान हुए क्योंकि धरना प्रदर्शन अस्पताल के बाहर चल रहा था और उसमें अस्पताल कर्मी भी है टोटल बीएचएल का टेंडर एक आदमी को दे दिया गया है वह अपनी मनमर्जी दिखा रहा है सवाल यह उठता है ना तो वह एचआर मैनेजमेंट की बात मान रहा है ना भेल उच्च प्रबंधन के आदेश को भी उसने ठुकरा दिया है और सामने मामला आ रहा है किसी की बात भी ठेकेदार को मानना गवारा नहीं है इस कारण आकर के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया वार्ता की जा रही है मैनेजमेंट से बात की जा रही हैJजिन कागजों से दिकत हैं उसको हटा रहे हैं आप अपने कार्य का कार्य बहिष्कार बंद करे इन सब के पीछे ठेकेदार का रोल है । अनमोल बिरला राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत ।पंकज सहित सभी यूनियन के कार्यकर्त्ता मो मोजूद रहें
ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here