Home Uncategorized हरिद्वार रात्रि में पुलिस कप्तान निकले चैकिंग पर15 नशेड़ी व मनचलों पर...

हरिद्वार रात्रि में पुलिस कप्तान निकले चैकिंग पर15 नशेड़ी व मनचलों पर की कार्रवाई

5
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

उत्तरकाशी, में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा रात्रि में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में मुख्य बाजार, जोशियाडा, NIM रोड़, मनेरा, बडेथी व ज्ञानसू में छापेमारी की गयी, इस दौरान उनके द्वारा होटल-ढाबों तथा अनावश्यक रुप से बाजार में धूमने वाले नशेडियों/मनचलों को चैक किया गया। नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 15 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।छापेमारी के दौरान एस0पी0 सर द्वारा पुलिस ड्यूटियों को भी चैक किया गया। जवानो को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने तथा अवांछनीय/संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये। इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार सहित अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि नशे का सेवन कर सभ्य समाज के वातावरण को खराब करने वाले नशेडियों, उपद्रवियों तथा अवैध नशे एवं मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here