शान्ति भंग के आरोप में 04 अभियुक्तों को लिया हिरासत में151 सीआरपीसी के तहत कार्यवा हीकोतवाली नगर शिव कुटिया वाली गली ब्रह्मपुरी/अपर रोड पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विशाल पुत्र दीनानाथ डैम लानी निवासी राजलोक विहार ज्वालापुर हरिद्वार।
2- शादाब खान पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी मोहल्ला दरबार कला कैराना थाना कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी मंडीका कुआं ज्वालापुर हरिद्वार
3- कृष्णा पुत्र सत्यनारायण निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी शिव कुटिया गली कोतवाली नगर हरिद्वार
4- सरफराज आलम पुत्र यीशु मसीहुजमा निवासी अजीमाबाद भोजपुर पोस्ट बागा थाना अजीमाबाद बिहार