Home Uncategorized प्रोफेसर Drरत्न लाल की गिरफ्तारी को लेकर देश बडे आंदोलन की चेतावनी

प्रोफेसर Drरत्न लाल की गिरफ्तारी को लेकर देश बडे आंदोलन की चेतावनी

119
0

हरिद्वार BHEL सेक्टर 1 मै प्रोफेसर डॉक्टर रतनलाल की गिरफ्तारी को लेकर जनाक्रोश बढ़ता ही जा रहा है इसी कर्म को लेकर बीएचएल सेक्टर वन में एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों और देश में प्रमुख संगठन बामसेफ बहुजन मुक्ति मोर्चा के आप सूट संगठनों के पदाधिकारी द्वारा विचार विमर्श कर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए 22 ,5,22 तारीख का समय तय किया सभी संगठनों के पदाधिकारियों को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया पूरा मामला यह है कि आए दिन हो रहे sc-st ओबीसी मुस्लिम समुदाय पर हो रहे अत्याचार देश में बढ़ते ही जा रहे हैं किसी ना किसी को किसी ना किसी रूप में प्रशासन व सरकार द्वारा पर्ताडित किया ही जा रहा है और कभी किसी को घोड़ी पर बैठने को लेकर तो कहीं मूछों को लेकर कोट पेंट पहनने को लेकर तो कभी मंदिर में प्रवेश को आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर और आज समाज के लोगों ने उस पर एक विचार विमर्श कर बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा जो केस प्रोफेसरडॉक्टर रतनलाल पर लगाए हैं उन आरोपों से सरकार प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द मुक्त करें अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा और मीटिंग में उपस्थित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखते हुए कहा हिंदू धर्म हम लोगों का शोषण ही करता आ रहा है हजारों साल से हम हिंदू समाज में अपने आप को बनाए हुए हैं लेकिन आज तक बराबरी का अधिकार नहीं है और इसी तरह रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तरह हम लोगों को भी इस धर्म को त्यागना पड़ेगा और हमे लगता जब तक हमरा समाज इस धर्म में रहेंगे तब तक अत्याचार होते रहेंगे उपस्थित लोग चमार वाल्मीकि महासंघ के भंवर सिंह राजेंद्र शर्मिक मोहम्मद नासिर अहमद बीएचएल अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कटारिया महामंत्री मनजीत सिंह सीपी सिंह नरेश कुमार प्रधान अरविंद जी विनय तावडे तीर्थ पाल रवि जयपाल सिंह पत्रकार नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सचिन बेदी एडवोकेट ब्रह्मपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। ब्यूरो रिर्पोट

बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तरह हम लोगों को भी इस धर्म को त्यागना पड़ेगा और हमे लगता जब तक हमरा समाज इस धर्म में रहेंगे तब तक अत्याचार होते रहेंगे उपस्थित लोग चमार वाल्मीकि महासंघ के भंवर सिंह राजेंद्र शर्मिक मोहम्मद नासिर अहमद बीएचएल अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कटारिया महामंत्री मनजीत सिंह सीपी सिंह नरेश कुमार प्रधान अरविंद जी विनय तावडे तीर्थ पाल रवि जयपाल सिंह पत्रकार नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सचिन बेदी एडवोकेट ब्रह्मपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here